3.एलेक्सा ब्लिस अपना टाइटल रिटेन करें
रोंडा राउजी अब समरस्लैम में खिताब पर कब्जा करने और इसी प्रक्रिया में एलेक्सा ब्लिस का हाथ तोड़ने के लिए तैयार हैं। राउजी महिलाओं के विशेष पीपीवी की एक बड़ा ड्रॉ होंगी, लेकिन इतनी जल्दी उनको खिताब देने से उन्हें क्राउड से अनावश्यक खराब रिएक्शन मिलेगी। WWE को इस फ़िउड पर कुछ और विकास की जरूरत है और यह सितंबर में हेल इन अ सेल में समाप्त हो सकती है। इसलिए एलेक्सा ब्लिस को समरस्लैम में डिस्क्वालिफिकेशन या काउंटआउट के माध्यम से खिताब बरकरार रखना चाहिए। हेल इन आ सेल में एक संभावित रिमेच सही विकल्प हो सकता है जिसमे राउजी खिताब जीतें और चैंपियन के रूप में एवोल्यूशन में जाएं।
Edited by Staff Editor