#3 एंबर मून को विमेंस MITB कॉन्ट्रैक्ट जितने के लिए बुक किया जाए
Ad

Ad
Raw और स्मैकडाउन लाइव में चार सुपरस्टार्स भविष्य में MITB लैडर मैच में विमेंस चैंपियनशिप जीतने का मौका पाने के लिए आमने सामने होंगी। नटालिया के विमेंस MITB लैडर मैच जितने और राउजी पर कैश-इन करने की अफवाहें भी तेज़ हैं। नटालिया पहले भी ऐसा कर चुकी हैं और उनका करियर हॉल ऑफ़ फेम के लायक रहा है। ऐसे में सिर्फ राउजी की स्टोरीलाइन बनाने के लिए नटालिया को MITB कॉन्ट्रैक्ट देना समझदारी नहीं होगी। WWE को इस मौके का इस्तेमाल ऐम्बर मून जैसी किसी उभरती हुई सुपरस्टार को आगे ले जाने के लिए करना चाहिए। कुछ ऐसा ही WWE ने 2016 में फिन बैलर के लिए किया था। मून के पास WWE में आगे जाने की काबिलियत है और ये फॉर्मर NXT चैंपियन ऐम्बर मून को विमेंस MITB लैडर मैच जितवाने का सही वक़्त है।
Edited by Staff Editor