#2 'द मिज़' दूसरी बार बने मिस्टर MITB
Ad
Ad
'द मिज़' को WWE चैंपियनशिप जीते काफी समय हो चुका है। चैंपियन बनने की काबिलियत होने के बावजूद इस ए-लिस्ट रैसलर को 2011 में ड्रॉप होने के बाद से अब तक 'द मिज़' कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं। 'द मिज़' फैंस की नज़रों में तब आये जब उन्होंने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए MITB कॉन्ट्रैक्ट में रैंडी ऑर्टन को हराया था। वो उन रैसलरों में से एक हैं जिन्हें फैंस का अच्छा समर्थन हासिल है। WWE एक बार फिर से ऐसा माहौल बना सकता है, अगर वो 'द मिज़' को दूसरी बार MITB लैडर मैच जितवा दे। 'द मिज़' के लिए WWE की टाइटल रेस में वापस आने के लिए ये सही समय है और इसका सबसे अच्छा तरीका उन्हें रविवार का MITB कॉन्ट्रैक्ट जितवाना है।
Edited by Staff Editor