2016 को खत्म होने में अब 8 हफ्तों से भी कम वक़्त बाकी है और मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूँ कि 2017 में WWE हमारे लिए और रैसलिंग बिजनेस के लिए क्या लेकर आती हैं। हमें नई कहानियाँ, नए सुपरस्टार्स और कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। पिछले 5 सालों की तुलना में आने वाला साल WWE फैंस के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
अगर हम WWE की मौजूदा रोस्टर और मौजूदा स्टोरीलाइन पर नज़र डाले, तो WWE ने रैसलिंग को दोबारा मज़ाक ही बना रही है। मैच अच्छे हो रहे है और ब्लू ब्रैंड की स्टोरीलाइन जबरदस्त हैं। ब्लू ब्रैंड में एक पैशन देखने को मिल रहा है, जो पिछले कुछ समय से गायब था।
हालांकि यह तो बस शुरुआत है। अगर मैकमैहन फैमिली गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ न्यू एरा के स्टार्स का फायदा उठा लेते है, तो हमें कुछ शानदार पल और देखने को मिल सकते हैं। फिन बैलर जल्द ही वापसी करेंगे, समाओ जो को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और इसके साथ ही बेली विमेन्स चैम्पियन भी बन सकती है। यह तो शुरुआत है।
आइए नज़र डालते है ऐसी 5 चीजें जिससे 2017 में WWE की रेटिंग्स में सुधार हो सकता है।1- 'तलाक'
WWE ने ट्रिपल एच और स्टेफनी की कहानी को दिखाने के लिए बहुत कुछ किया है। जब कुछ हफ्तों पहले ट्रिपल एच ने रॉ में आकर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन बनवाया था, तब ऐसा लग रहा था कि इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती है।
अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वो साल की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन होगी। जब ही दो मैकमैहन आमने सामने होते है, तो उसका फायदा WWE को ही हुआ है। इन दोनों के बीच में थोड़ा लड़ाई तो अच्छी है, खासकर जब दाव पर रेटिंग्स है। अगले साल रॉ में हमें यह स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।