5 बड़े फैसले जिससे 2017 में WWE ज्यादा दिलचस्प बन सकती है

triple-h-and-stephanie-mcmahon-27989292-620x400-1478301170-800

2016 को खत्म होने में अब 8 हफ्तों से भी कम वक़्त बाकी है और मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूँ कि 2017 में WWE हमारे लिए और रैसलिंग बिजनेस के लिए क्या लेकर आती हैं। हमें नई कहानियाँ, नए सुपरस्टार्स और कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। पिछले 5 सालों की तुलना में आने वाला साल WWE फैंस के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। अगर हम WWE की मौजूदा रोस्टर और मौजूदा स्टोरीलाइन पर नज़र डाले, तो WWE ने रैसलिंग को दोबारा मज़ाक ही बना रही है। मैच अच्छे हो रहे है और ब्लू ब्रैंड की स्टोरीलाइन जबरदस्त हैं। ब्लू ब्रैंड में एक पैशन देखने को मिल रहा है, जो पिछले कुछ समय से गायब था। हालांकि यह तो बस शुरुआत है। अगर मैकमैहन फैमिली गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ न्यू एरा के स्टार्स का फायदा उठा लेते है, तो हमें कुछ शानदार पल और देखने को मिल सकते हैं। फिन बैलर जल्द ही वापसी करेंगे, समाओ जो को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और इसके साथ ही बेली विमेन्स चैम्पियन भी बन सकती है। यह तो शुरुआत है। आइए नज़र डालते है ऐसी 5 चीजें जिससे 2017 में WWE की रेटिंग्स में सुधार हो सकता है। 1- 'तलाक' WWE ने ट्रिपल एच और स्टेफनी की कहानी को दिखाने के लिए बहुत कुछ किया है। जब कुछ हफ्तों पहले ट्रिपल एच ने रॉ में आकर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन बनवाया था, तब ऐसा लग रहा था कि इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती है। अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वो साल की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन होगी। जब ही दो मैकमैहन आमने सामने होते है, तो उसका फायदा WWE को ही हुआ है। इन दोनों के बीच में थोड़ा लड़ाई तो अच्छी है, खासकर जब दाव पर रेटिंग्स है। अगले साल रॉ में हमें यह स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। 2- केविन 'बेबीफेस' ओवंस kevin-owens1-600x400-1478301203-800 मैं इस बारे में पहले भी लिखा चुका हूँ कि केविन ओवंस हील से ज्यादा बेहतर बेबीफेस के रूप में सफल हो सकते है। उन्हें हमेशा से ही फैंस से प्यार मिलता रहा है। अभी वो हील है, लेकिन कहानी में क्रिस जेरिको के आ जाने से वो कमजोर चैम्पियन नज़र आ रहे है। उसके पीछे का कारण यह भी है कि जेरिको इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। अगर ओवंस और जेरिको आमने सामने आते है, तो ओवंस को सॉलिड चैम्पियन बनने के लिए बेबीफेस बन जाना चाहिए। इससे वो ब्रैंड के बड़े लीडर भी बन सकते है। 3- केन vs अंडरटेकर kane-and-undertaker-600x400-1478301238-800 दोनों भाइयों के बीच कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और इसके साथ ही दोनों ही अपने करियर के अंतिम पढ़ाव पर हैं। इन दोनों का मैच रैसलमेनिया 33 में तो नहीं हो सकता, लेकिन समरस्लैम में यह मैच हो सकता है। WWE स्टोरीलाइन और उसमें शामिल किरदारों को अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाता है। एटिट्यूड एरा के दो स्टार्स बाकी है और दोनों ही साथ में रिटायर हो सकते हैं। इन दोनों के बीच इतिहास काफी पुराना है। फैंस को यह मैच देखने का पूरा हक़ है। अगर WWE रिटायर रैसलर्स को वापिस लाने में जुटी है, तो वो इन दोनों का मैच क्यों नहीं करा देती।4- कर्ट एंगल की वापसी kurt-angle-interview-600x400-1478301342-800 अप्रैल से ही यह अफवाह सामने आ रही है कि ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट WWE में वापसी करेंगे। लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि होगी? वो अमेरिकन एल्फा के मेंटर बन सकते और या फिर वो सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के साथ रैसल भी कर सकते है। ब्रॉक लैसनर के साथ कहानी शानदार होगी, यहाँ तक कि वो गोल्डबर्ग से बेहतर साबित हो सकती है। एक सीन यह भी लगता है कि वापसी के बाद वो जॉन सीना से लड़ सकते है। 5- जॉन सीना का हील बनना cena-champ-600x400-1478301391-800 कभी न कभी तो यह होना ही है। यह बात विंस मैकमैहन को अच्छी नहीं लगेगी, लेकिन उन्हें बस रेटिंग्स और पैसे से मतलब है। जॉन सीना का हील बनना एक बहुत बड़ी बात होगी और निश्चित ही फैंस उन्हें उस रूप में पसंद भी करेंगे। सीना इस समय सिर्फ अपने 16वें वर्ल्ड टाइटल के लिए चिंतित है और उसके अलावा उनके लिए लड़ने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। उनके साथी रैसलर्स अब जा चुके है, लेकिन वो अभी भी खड़े है, लेकिन समय उनके पास भी नहीं है। फैंस को उत्साहित करने के लिए उन्हें यह जरूर करना चाहिए। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now