5 चौंकाने वाली चीजें जो इस साल Royal Rumble में देखने को मिल सकती हैं

फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सेंटर में इस रविवार(भारत में मंडे) को होगा रॉयल रंबल 2018, जिसमें रंबल मैच में शामिल होंगे WWE के 30 दिग्गज सुपरस्टार शामिल। इस पे-पर-व्यू मैच के लिए हर बार फैंस बेहद एक्साइटेड होते हैं, जिसके साथ-साथ अलोचना भी देखने को मिलती है। वहीं इस इवेंट से कई सारी संभावनाए देखने को मिल रही है। इस साल रंबल कुछ अलग नहीं लेकर आएगा और शो में जो मैच बुक किए गए हैं। ये हैं रॉयल रंबल की वो 5 बोल्ड भविष्यवाणी।

Ad

1.डेनियल ब्रायन की मदद से केविन ओवंस और सैमी जैन ने रचा इतिहास

WWE यूनिवर्स एक बार एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा को देखना चाहता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो WWE चैंपियनशिप के लिए इस मैच को देखना चाहते हैं। सैमी जैन और केविन ओवंस दोनों ही ब्लू ब्रैंड में हील के रूप में हैं और हमेशा अपनी स्टेटमेंट्स में बताते हैं कि वो फूड चेन पर टॉप के लायक हैं। इस संडे दोनों 'द फिनोमिनल वन' का सामना करने के लिए तैयार हैं। सैमी और केविन को इतिहास रचने का मौका है। ब्रायन इस मैच में इन दोनों का दखल देकर सबको चौंका सकते हैं। WWE के पास इस मैच से जुड़ी दो स्टारी बताने की क्षमका है और इसके बाद स्मैकडाउन लाइव भी व्यूअरशिप के सामने रॉ को पीछे छोड़ सकता है।

2. यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बनाए रख सकते हैं ब्रॉक लैसनर

दरअसल इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉनस्टर के रूप में बुक किया गया है। लेकिन हाल ही उनके द्वारा की गई कुछ घटनाओं की वजह से लगता है कि वो इस मैच में लैसनर के यूनिवर्सल टाइटल के रूप में बड़े चैलेंज के रूप में आ सकते हैं। दरअसल WWE उनसे बेल्ट नहीं लेंगे, क्योंकि वो अभी भी द बिग डॉग को इसे हासिल करने के रूप में देखना चाहते हैं। अगर वैल्स फार्गो सेंटर में कोई और चैलेंजर टाइटल के साथ बाहर निकलकर आता है, तो WWE का रोमन रेंस को रैसलमेनिया 34 में द बीस्ट के खिलाफ बुक करने का आइडिया बेकार चला जाएगा। वहीं इसके माध्यम से 'द मॉन्स्टर अमंग मैन' के साथ भी विवाद होने की संभावना हो रही है। लेकिन, मैच में द बीस्ट के जीतने की संभावना लगाई जा रही है, जिसके बाद रैसलमेनिया 34 में उनका सामना रोमन रेंस से हो सकता है।

3. रोंडा राउजी के डेब्यू से होंगे फैंस बेहद उत्साहित

WWE इस संडे वैल्स फार्गो सेंटर में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच होस्ट कर रही है। दरअसल इन टैलेंटिड विमेंस पर अपने फैंस को प्रभावित करने के काफी दबाव है, जिसमें इन सभी सुपरस्टार के डेब्यू से फैंस एक बेहतरीन और आक्रामक परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं। WWE में द राउडी के आने की कई साल से संभावना जताई जा रही थी। हाल ही में फ्यूचर से जुड़ी अटकलों को देखते हुए लगता है कि इस संडे रोंडा राउजी कुछ धमाल करने वाली हैं। इस बार का विमेंस रॉयल रंबल एक इतिहास रचने वाला है। दरअसल उम्मीद करते हैं की उस रात अपने स्पॉट को पाने के लिए ये विमेंस कुछ शानदार करेंगी और रोंडा राउसी के साथ उस लड़ाई को देखने के लिए हम फैंस का रिएक्शन देखना चाहते हैं। वहीं हमें असुका, रोंडा और बैकी के फाइनल तीन में आने की संभावना लग रही है, जिसमें रोंडा दोनों को पीछे छोड़कर अपनी जगह बनाकर इतिहास रच सकती हैं।

4. रॉ का सुपरस्टार जीत सकता है रॉयल रंबल

बहरहाल पिछले रॉयल रंबल की आउटिंग थोड़ी एंटरटेनिंग थी, लेकिन एक निराशाजनक समाप्ति के रूप में निकलकर आई। लेकिन कई संभावनाओं के बावजूद, इस साल कुछ अलग नहीं लग रहा। वहीं स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार की इस रॉयल रंबल में शिंस्के नाकामुरा के साथ जीतने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन, अगर द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल को इस बार जीत नहीं मिली, तो हो सकता है कि रोमन रेंस, जॉन सीना और फिन बैलर को रैसलमेनिया में टिकट मिल सकती है। रॉ के सुपरस्टार की रॉयल रंबल में जीतने की संभावना लगाई जा रही है। लेकिन द शो ऑफ शो में WWE के पास ब्रॉक लैसनर के लिए अभी भी बहुत प्लान है। रॉयल रंबल मैच में एक शानदार स्पॉट मिल सकता है और रॉ सुपरस्टार में रेंस के जीतने की संभावना है।

5.अंडरटेकर की भी हो सकती हैं रॉयल रंबल में शॉकिंग वापसी

अंडरटेकर ने मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह पर क्या कहा था, ये आप सभी को याद होगा। डैडमैन के फ्यूचर में फैंस द्वारा आलोचक और उत्तेजना देखने को मिलेगी, क्योंकि वो इन-रिंग प्रतियोगिता से बहुत जल्द रिटायर हो सकते हैं। शो ऑफ शो में द फिनोम की वापसी का दूसरा मैच की होने की संभावना है, जोकि आखिरी बार होगा कि वो रिंग में लड़ेंगे, जिसके चलते लग रहा है कि अंडरटेकर रॉयल रंबल में एंट्री कर सकते हैं। द डैडमैन की रॉयल रंबल की वापसी WWE यूनिवर्स को झटका ही नहीं, बल्कि ये एक बेहतरीन ड्रीम मैच होगा इस साल के रैसलमेनिया में। लेखक- आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications