5.अंडरटेकर की भी हो सकती हैं रॉयल रंबल में शॉकिंग वापसी
Ad
अंडरटेकर ने मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह पर क्या कहा था, ये आप सभी को याद होगा। डैडमैन के फ्यूचर में फैंस द्वारा आलोचक और उत्तेजना देखने को मिलेगी, क्योंकि वो इन-रिंग प्रतियोगिता से बहुत जल्द रिटायर हो सकते हैं। शो ऑफ शो में द फिनोम की वापसी का दूसरा मैच की होने की संभावना है, जोकि आखिरी बार होगा कि वो रिंग में लड़ेंगे, जिसके चलते लग रहा है कि अंडरटेकर रॉयल रंबल में एंट्री कर सकते हैं। द डैडमैन की रॉयल रंबल की वापसी WWE यूनिवर्स को झटका ही नहीं, बल्कि ये एक बेहतरीन ड्रीम मैच होगा इस साल के रैसलमेनिया में। लेखक- आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor