सर्वाइवर सीरीज में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और पीपीवी के लिए आ रही खबरों के असल में बदलने की उम्मीद भी है। सबसे इंतज़ार सबको ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग के मैच की है, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। इसके अलावा दोनों ब्रैंड के मेंस, विमेन्स और टैग टीम के बीच ट्रेडीशनल सर्वाइवर सीरीज 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच भी होगा। इसी वजह से सर्वाइवर सीरीज के सफल होने की उम्मीद बहुत है। ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला इंटरब्रैंड इवेंट होगा, स्टोरीलाइन को देखते हुए इस इवेंट में दिलचस्पी और बढ़ गई है। केविन ओवंस की क्रिस जेरिको के साथ दोस्ती काफी अच्छी चल रही है। रैंडी ऑर्टन का ब्रे वायट के साथ आना और वाइल्ड कार्ड ब्रॉन स्ट्रोमैन, इसके अलावा और भी नाम बोलने के लिए है। टीम रॉ जीतेगी या टीम स्मैकडाउन? क्या ब्लू ब्रैंड भी शो के तमगे से उठते हुए अपने आप को साबित कर पाएंगे? उनके लिए इससे अच्छा मौका उन्हें मिल नहीं सकता। क्या ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 20 के मेन इवेंट में मिली हार का बदला ले पाएंगे या गोल्डबर्ग बीस्ट को हराकर उनका दबदबा खत्म कर पाएंगे? इन सबके बीच, आइए नज़र डालते है 5 चौंकने वाले नतीजों पर जो हमें सर्वाइवर सीरीज में हमें देखने को मिल सकते है। 1- गोल्डबर्ग का बीस्ट को हराना गोल्डबर्ग ने कंपनी में वापसी करने के साथ ही ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार करकर WWE यूनिवर्स को पुरानी यादों में डाल दिया। फैंस को कभी भी इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि गोल्डबर्ग रिंग के अंदर शानदार वर्कर नहीं थे, या फिर वो 12 साल से रैसलिंग से दूर है। इस मैच से जो एक उम्मीद की जा रही है कि ब्रॉक लैसनर अकेले इस मैच में डोमिनेट करेंगे और हमें यहाँ पर कई सारी गलतियाँ भी देखने को मिल सकती है। ज़्यादातर लोगों को लैसनर के जीतने की ही उम्मीद है और यहाँ तक कि UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ मिली जीत को अभी 5 महीने भी नहीं हुए है, इसलिए गोल्डबर्ग की जीत से ज्यादा चौंकने वाला नतीजा कोई और नहीं हो सकता। 2- ट्रिपल एच की वापसी ट्रिपल एच ने जब केविन ओवंस को WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनाने के लिए सैथ रॉलिंस को पेडिग्री दो थी और उसके बाद से ही इन दोनों के बीच फिउड़ की उम्मीद की जाने लगी थी। WWE ने इसकी शुरुआत अब तक नहीं की है, तो क्या पता सर्वाइवर सीरीज में इसकी नीव रखी जाए। खासकर अब रॉलिंस को अब क्राउड़ बेबीफेस के तौर पर ले रही है और यह सही वक़्त है इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए। यह स्टेफनी मैकमैहन के मंडे नाइट रॉ को ऊंचा ले जाने के लिए यह काउंटर मूव तो होगा ही, बल्कि इससे ज्यादा चौंकने वाली चीज इस पीपीवी में नहीं हो सकती। 3- क्रूजवेट डिवीजन का स्मैकडाउन लाइव में जाना मंडे नाइट रॉ में क्रूजवेट डिवीजन को जोड़ना एक बड़ा फ़ैसला था और इससे सबको काफी उम्मीदें भी थी, लेकिन यह उतना कामयाब नहीं हो पाया। 3 घंटे के टाइम स्लॉट को भरने के लिए फास्ट पेस और टेक्निकल मैच होने चाहिए, लेकिन उसकी जगह हमें बिना मतलब के प्रोमोज और सेगमेंट देखने को मिल रहे है। मंडे नाइट रॉ में CWC टूर्नामेंट के आधार पर आए क्रूजवेट डिवीजन इतना सफल नहीं हो पाया है और इससे सबको काफी हैरानी हुई है। दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव ने हर मौके का फायदा उठाया है। कलिस्टो अगर ब्रायन केंड्रिक को हरा देते है, तो क्रूजवेट डिवीजन के लिए ब्लू ब्रैंड में यह नई शुरुआत होगी और इसके साथ ही पूरे रोस्टर में नई ऊर्जा का संचार भी करेगा। 4- अंडरटेकर का मैच में दखल देना स्मैकडाउन के लिए सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर के रूप में एक बड़ी खुशखबरी आई, अक्सर रैसलमेनिया में ही नज़र आने वाले डैडमैन अब रेगुलर बेसिस पर WWE में नज़र आ सकते हैं। डैडमैन ने पिछले हफ्ते टीम स्मैकडाउन को धमकी दी थी और उसके बाद स्टोरीलाइन के आगे बढ़ाने के लिए अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में नज़र आ सकते है। क्या वो ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 मैच में नज़र आ सकते है और टीम स्मैकडाउन के उस सुपरस्टार के सामने आ सकते है जिसकी वजह से टीम हारेगी। अंडरटेकर के आने से फैंस हैरान जरूर होंगे। 5 द रॉक की वापसी इस साल सर्वाइवर सीरीज में द रॉक को WWE में 20 साल हो जाएंगे। ड्वेन जॉनसन जबसे मेनस्ट्रीम स्टार बने है, उसके बाद से वो WWE में बड़े मौकों पर ही नज़र आते है, लेकिन जब भी वो WWE में आते है, तो सबकी नज़र उन्हीं पर टिक जाती है। ऐसा हमने रैसलमेनिया 32 में इस साल देखा था, जब रॉक ने एक दम आकर पूरे क्राउड़ को चौंका दिया था, उस समय क्राउड़ का रिएक्शन देखने लायक था। WWE इस इवेंट के लिए उन्हें अपने विडियो में भी जगह दी है। क्या वो 5 ऑन 5 मैच में कोई फर्क पैदा कर पाएंगे। अब तो बस सर्वाइवर सीरीज का ही इंतज़ार है। लेखक- अदित्या रंगराजन, अनुवादक- मयंक मेहता