ट्रिपल एच ने जब केविन ओवंस को WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनाने के लिए सैथ रॉलिंस को पेडिग्री दो थी और उसके बाद से ही इन दोनों के बीच फिउड़ की उम्मीद की जाने लगी थी। WWE ने इसकी शुरुआत अब तक नहीं की है, तो क्या पता सर्वाइवर सीरीज में इसकी नीव रखी जाए। खासकर अब रॉलिंस को अब क्राउड़ बेबीफेस के तौर पर ले रही है और यह सही वक़्त है इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए। यह स्टेफनी मैकमैहन के मंडे नाइट रॉ को ऊंचा ले जाने के लिए यह काउंटर मूव तो होगा ही, बल्कि इससे ज्यादा चौंकने वाली चीज इस पीपीवी में नहीं हो सकती।
Edited by Staff Editor