मंडे नाइट रॉ में क्रूजवेट डिवीजन को जोड़ना एक बड़ा फ़ैसला था और इससे सबको काफी उम्मीदें भी थी, लेकिन यह उतना कामयाब नहीं हो पाया। 3 घंटे के टाइम स्लॉट को भरने के लिए फास्ट पेस और टेक्निकल मैच होने चाहिए, लेकिन उसकी जगह हमें बिना मतलब के प्रोमोज और सेगमेंट देखने को मिल रहे है। मंडे नाइट रॉ में CWC टूर्नामेंट के आधार पर आए क्रूजवेट डिवीजन इतना सफल नहीं हो पाया है और इससे सबको काफी हैरानी हुई है। दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव ने हर मौके का फायदा उठाया है। कलिस्टो अगर ब्रायन केंड्रिक को हरा देते है, तो क्रूजवेट डिवीजन के लिए ब्लू ब्रैंड में यह नई शुरुआत होगी और इसके साथ ही पूरे रोस्टर में नई ऊर्जा का संचार भी करेगा।
Edited by Staff Editor