स्मैकडाउन के लिए सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर के रूप में एक बड़ी खुशखबरी आई, अक्सर रैसलमेनिया में ही नज़र आने वाले डैडमैन अब रेगुलर बेसिस पर WWE में नज़र आ सकते हैं। डैडमैन ने पिछले हफ्ते टीम स्मैकडाउन को धमकी दी थी और उसके बाद स्टोरीलाइन के आगे बढ़ाने के लिए अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में नज़र आ सकते है। क्या वो ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 मैच में नज़र आ सकते है और टीम स्मैकडाउन के उस सुपरस्टार के सामने आ सकते है जिसकी वजह से टीम हारेगी। अंडरटेकर के आने से फैंस हैरान जरूर होंगे।
Edited by Staff Editor