इस साल सर्वाइवर सीरीज में द रॉक को WWE में 20 साल हो जाएंगे। ड्वेन जॉनसन जबसे मेनस्ट्रीम स्टार बने है, उसके बाद से वो WWE में बड़े मौकों पर ही नज़र आते है, लेकिन जब भी वो WWE में आते है, तो सबकी नज़र उन्हीं पर टिक जाती है। ऐसा हमने रैसलमेनिया 32 में इस साल देखा था, जब रॉक ने एक दम आकर पूरे क्राउड़ को चौंका दिया था, उस समय क्राउड़ का रिएक्शन देखने लायक था। WWE इस इवेंट के लिए उन्हें अपने विडियो में भी जगह दी है। क्या वो 5 ऑन 5 मैच में कोई फर्क पैदा कर पाएंगे। अब तो बस सर्वाइवर सीरीज का ही इंतज़ार है। लेखक- अदित्या रंगराजन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor