WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ में अब बस कुछ ही घंटो का समय बाकी रह है, ऐसे में फैंस के इस पीपीवी के लिए बैचैन होना लाज़मी है। इस पीपीवी पर कई दिलचस्प चीजें होने की उम्मीद है। हाल ही में सभी पीपीवी में से सर्वाइवर सीरीज पीपीवी सबसे ज्यादा रोमांचक लग रहा है। इसी कड़ी में हम इस पीपीवी से जुड़ी 5 ऐसी पक्की भविष्यवाणियां करने जा रहे हैं, जो इस पीपीवी पर जरुर देखने को मिल सकती हैं।
जेसन जॉर्डन के कारण कर्ट एंगल की जॉब जाएगी
यह काफी हैरान कर देने वाला है कि रॉ और स्मैकडाउन के कुछ मेनसुपरस्टार जैसे, केविन ओवंस, जिंदर महल, ब्रे वायट, सैमी जैन और जेसन जॉर्डन सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड पर नहीं हैं।ट्रिपल एच के आने के बाद जेसन 5 ऑन 5 एलिमनेशन मैच से बाहर हो गए हैं। जेसन जॉर्डन और कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन कुछ खास नहीं चल रही है। ऐसी आशंका है कि जेसन के कारण सर्वाइवर सीरीज टीम रॉ की हार होगी और इसके परिणाम स्वरुप कर्ट एंगल की रॉ के जनरल मैनेजनर की जॉब चली जाएगी और इसके बाद कर्ट एंगल और जेसन के बीच रॉयल रंबल या रैसलमेनिया पर फिउड हो सकती है।
जॉन सीना को एलिमिनेट करेंगे समोआ जो
लगभग सभी पीपीवी पर हार के बावजूद समोआ जो सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा हैँ।ष पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो की ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के साथ फिउड के बाद समरस्लैम पर सीना के साथ हुई। सर्वाइवर सीरीज़ पर 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में सीना और समोआ जो एक दूसरे के खिलाफ है और ऐसी उम्मीद है कि समोआ जो, सीना को एलिमिनेट कर देंगे।
मनी इन द बैंक कैश करेंगी कार्मेला
सर्वाइवर सीरीज पर एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर के बीच एक सिंग्लस मैच तय है। एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट के मैच में कार्मेला दखल देकर मनी इन द बैंक कैश कर लेंगी, और इससे एलेक्सा ब्लिस को नुकसान होगा।
मेन इवेंट में जिंदर महल का दखल
दो हफ्ते पहले तक जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आखिर में एजे स्टाइल्स के साथ हार के बाद लैसनर के साथ होने वाले मुकाबले के लिए वह बाहर हो गए। पिछले काफी समय से चैंपियन रहे जिंदर महल ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल गंवा दिया, जिसके बाद अब एजे स्टाइल्स , ब्रॉक लैसरन का सामना करेंगे। जिंदर का अचानक सर्वाइवर सीरीज से बाहर जाना किसी को समझ नहीं है। उम्मीद है कि वह अपनी हार का बदला लेने के लिए मेन इवेंट में जरुर दखल देंगे।
असुका एलिमिनेट हो जाएंगी
अगर आप NXT के फैन रहे हैं तो आप जानते होंगे की सारी चीजें असुका के चारों तरफ घूम रही थी। असुका सर्वाइवर सीरीज पर 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ की तरफ से हैं। NXT के समय में असुका कभी भी पिन नहीं की गई लेकिन, लेकिन 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में असुका एलिमेनट हो जाएंगे, और यह वाकई काफी हैरान कर देने वाला होगा। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव