#4 जेसन जॉर्डन रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करेंगे
जेसन जॉर्डन का धीरे-धीरे हील बनाना हमारी राय में बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। फैन्स को उनसे नफरत है और वह बेबीफेस है और यही WWE हासिल करना चाहती है। जेसन जॉर्डन के हील टर्न जल्द ही होने वाला है और अफवाहों की माने तो वह रैसलमैनिया में सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं। हमें लगता है कि रम्बल पर रॉलिंस और जॉर्डन को टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले हैं जिसके बाद यह हारने वाली टैग टीम रम्बल में प्रवेश करने वाली है। मंडे नाइट रॉ में पिछले कुछ महीनों से हमने जेसन जॉर्डन बिना सोचे समझे चीजें करते हुए देखा है जो आखिरकार उनके टीम के हारने की वजह बनती थी। रॉयल रंबल में, हमें उम्मीद है कि जॉर्डन साफ दिमाग से सोचेंगे लेकिन वह मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों को एलिमिनेट करके अपनी मूर्खता को दिखाने की भी कोशिश करेंगे। कम से कम अगर जॉर्डन रैंस को एलिमिनेट करते है, तो उन्हें फिली के फैन्स से एक पॉप जरूर मिलेगी।