#3 इलायस जॉन सीना के प्रतिशोध से बचकर, अंतिम चार में जगह बनाते है
'लॉस्ट इन द मिडकार्ड' पॉडकास्ट के ईयर-एंड अवॉर्ड्स में इलायस ने 'WWE ब्रेकथ्रू रैसलर ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीता था। NXT में उनके काम की तुलना में, इलायस के इन-रिंग कौशल में काफी सुधार आया है जैसा कि रोमन रेंस और जॉन सीना के खिलाफ मैचों में देखा गया है। रॉ 25 के परिणामों के आधार पर जब एलियंस ने जॉन सीना के निचले हिस्से पर आघात कर जब अपने गिटार को सीना के शरीर में फोड़ा। आप सीना इसका बदला लेने और इलायस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट करने की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन हम इसे अलग तरह से देखता रहे हैं क्योंकि सीना अब फुल-टाइम WWE सुपरस्टार नहीं रहे। हमारा मानना है कि इलायस सीना को एलिमिनेट करके अंतिम चार में अपनी जगह बनाएंगे। इलायस को सीना से बचाने का एक और तरीका अगले स्लाइड पर है।
Edited by Staff Editor