#2 अंडरटेकर इस मैच के सरप्राइज एंट्रेंट होंगे, सीना को एलिमिनेट कर रैसलमेनिया फ्युड की शुरुआत करेंगे
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के स्पेशल रॉ 25 एपिसोड में रैसलमेनिया 33 के बाद से अंडरटेकर पहली बार WWE में वापस दिखे। मैनहैट्टन सेंटर में WWE यूनिवर्स के लिए उन्होंने प्रोमो किया जो काफी दिलचस्प था। कई लोगों ने जॉन सीना के साथ उनके विवाद जो रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच एक मैच के तब्दील होने वाला था, इसकी शुरूआत होने की उम्मीद थी, लेकिन इसके बजाय, टेकर के प्रोमो ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं यह उनके रिटायरमेंट का संकेत तो नहीं था। हमें ना सिर्फ यह लगता है कि इस साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर लड़ने वाले हैं बल्कि हमें यह भी लगता है कि वह 2019 में भी लड़ेंगे। इसके साथ ही, हमें लगता है कि अंडरटेकर 2018 रॉयल रंबल में प्रवेश करने वाले है जब हम इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं कर रहे होंगे। जॉन सीना को एलिमिनेट कर न्यू ऑरलीन्स में WWE के इन दो टाइटंस के संघर्ष के नींव रखेंगे।