#1 द मिज़ रॉयल रम्बल जीतकर बतौर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रैसलमेनिया को हैडलाइन करेंगे
रॉ 25 के किक-ऑफ़ शो पर, मिज़ ने ऐलान किया था कि वह दो चीज़ें करने वाला है। एक, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को फिर से जीतेंगे और दो, Royal Rumble जीतकर रैसलमेनिया को मेन इवेंट करेंगे। रॉ 25 के परिणाम के बाद, वह सोमवार को रोमन रेंस को हराने के बाद वह इसके आधे रास्ते तक पहुंच चुके हैं। डैलस में रैसलमेनिया 32 के बाद के रात पर मरीस ने WWE में वापसी की थी जिसके बाद से द मिज़ एक अपने चरम पर है। 2017 में उनके प्रदर्शन ने उन्हें रॉलिंग स्टोन मैगज़ीन 'प्रो रैसलर ऑफ द ईयर' का खिताब दिलवाया है। द मिज़ वर्ल्ड चैंपियनशिप को हारे हुए काफी समय हो चुका है और हमें लगता है कि वह इसके हकदार हैं। मिज़ के Royal Rumble जीतकर बतौर WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन रैसलमेनिया को हैडलाइन करने की संभावना बहुत कम है लेकिन हम उनके वर्तमान हॉट स्ट्रीक को पूरी तरह से नजरअंदाज भी नहीं कर सकते हैं। लेखक - जेरेमी बेनेट, अनुवादक - संजय दत्ता