ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इस शुक्रवार, जेद्दाह, सऊदी अरब में होगा और यह एक बड़े पे-पर-व्यू के लेवल का इवेंट होगा।
यहां तक कि इस इवेंट के लिए द अंडरटेकर को भी कंफर्म कर दिया गया है जिन्हें रैसलमेनिया 34 के लिए नहीं किया गया था। इससे हमें यह साफ संकेत मिल रहे हैं WWएच सऊदी अरब में अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए क्या कुछ कर रही है।
इस इवेंट में हमें काफी सारे बढ़िया मैच देखने को मिलेंगे और हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि WWE कुछ ऐसा करेगी जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा।
#5 पॉल हेमन करेंगे ब्रॉक लैसनर पर हमला, रोमन रेंस का हील टर्न
1 / 5
NEXT
Published 26 Apr 2018, 14:02 IST