ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इस शुक्रवार, जेद्दाह, सऊदी अरब में होगा और यह एक बड़े पे-पर-व्यू के लेवल का इवेंट होगा। यहां तक कि इस इवेंट के लिए द अंडरटेकर को भी कंफर्म कर दिया गया है जिन्हें रैसलमेनिया 34 के लिए नहीं किया गया था। इससे हमें यह साफ संकेत मिल रहे हैं WWएच सऊदी अरब में अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए क्या कुछ कर रही है। इस इवेंट में हमें काफी सारे बढ़िया मैच देखने को मिलेंगे और हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि WWE कुछ ऐसा करेगी जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा।
#5 पॉल हेमन करेंगे ब्रॉक लैसनर पर हमला, रोमन रेंस का हील टर्न
लैसनर अभी भी WWE के साथ कॉन्टैक्ट में हो सकते हैं ताकि वह UFC में अपनी फाइट लड़ने के बाद WWE में वापस आ सकें, लेकिन यह साफ़ है कि वह प्रो रैसलिंग से दूर रहने वाले हैं। इसलिए लोगों का यह मानना है कि रोमन रेंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे, लेकिन अभी तक मैच के बिल्ड-अप से ऐसा नहीं लग रहा है कि रोमन यह मैच जीतेंगे। शायद इस मैच के दौरान पॉल हेमन लैसनर पर हमला करें और रोमन रेंस अपना हील टर्न करें।
#4 ऐडन इंग्लिश कास्केट से निकलें और अंडरटेकर का ध्यान भटकाएं
अंडरटेकर ने जॉन सीना को रैेसलमेनिया 34 में हरया था। यह बात तो साफ है कि अंडरटेकर अब 20 मिनट लंबा मैच नहीं दे सकते हैं। इस मैच में हमें ऐडन इंग्लिश की दखलंदाजी देखने को मिल सकती है और वह कास्केट से निकलकर अंडरटेकर का ध्यान भटका सकते हैं जिससे रुसेव को यह मैच जीतने में मदद मिलेगी।
#3 रोंडा राउजी इस इवेंट में दिखें!
यह इवेंट एक ऐसी जगह पर होगा जा विमेंस को क्राउड के सामने परफॉर्म करने की इजाजत नहीं है। यह WWE के लिए बुरा होगा क्योंकि वे विमेंस रेवोलयूशन को काफी बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन यह सऊदी अरब है और डब्ल्यूडब्ल्यूई यहां के कानून के खिलाफ नहीं जा सकती। हालांकि, जब ट्रिपल एच ने इस सवाल का जवाब मीडिया को दिया तब उन्होंने यह इशारा किया की चीजें अगले दो-तीन सालों में बदल जाएंगी। लेकिन क्या हो अगर रोंडा राउजी इस वीकेंड क्राउड के सामने आएं या फिर कम से कम फैंस के लिए एक संदेश लाएं।
#2 जॉन सीना का हील टर्न
ब से सीना ने निकी बैला के साथ अपनी शादी तोड़ी है, उन्हें काफी हेट किया जा रहा है। हमें पता है कि विंस मैकमैहन पर्सनल परेशानियों को स्टोरीलाइंस में बदलने में काफी माहिर है और इस बार भी ऐसा हो सकता है। यह अच्छा समय होगा जॉन सीना के हील टर्न करने का।
#1 WWE नॉन-PG चली जाए
PG एरा का अमेरिका में काफी महत्व है। लिंडा मैकमेहन राजनीतिक कार्यकाल को संभालती है औरकंपनी के पास सामाजिक जिम्मेदारियां हैं। एक हाउस शो में, जहां विमेंस को लड़ने की इजाजत नहीं है, वहां पर ऐसा हो सकता है कि WWE नॉन-PG चली जाए। WWE को सऊदी अरब में PG रेटिंग्स की जरूरत नहीं है। इसलिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल एक अच्छा मौका होगा नॉन-PG जाने का। WWE सऊदी अरब में एक बड़ा शो करने जा रही है और थोड़े खून-खराबे से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। लेखक- आदित्य रंगराजन अनुवादक- ईशान शर्मा