#1 WWE नॉन-PG चली जाए
PG एरा का अमेरिका में काफी महत्व है। लिंडा मैकमेहन राजनीतिक कार्यकाल को संभालती है औरकंपनी के पास सामाजिक जिम्मेदारियां हैं। एक हाउस शो में, जहां विमेंस को लड़ने की इजाजत नहीं है, वहां पर ऐसा हो सकता है कि WWE नॉन-PG चली जाए। WWE को सऊदी अरब में PG रेटिंग्स की जरूरत नहीं है। इसलिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल एक अच्छा मौका होगा नॉन-PG जाने का। WWE सऊदी अरब में एक बड़ा शो करने जा रही है और थोड़े खून-खराबे से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। लेखक- आदित्य रंगराजन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor