#4 जॉन सीना अपना मैच हारेंगे
WWE पिछले कुछ महीनों में जॉन सीना के साथ दिलचस्प चीजें कर रहा है और इस हफ्ते रॉ पर सैथ रॉलिंस से हारने के बाद ऐसा लग रहा है कि सीना आखिरकार रैसलमेनिया में किसी युवा सुपरस्टार से हारने वाले हैं।
सीनेशन के लीडर पर जीत किसी भी सुपरस्टार को उनके करियर के शीर्ष तक पहुंचा सकती है और हमें लगता है कि रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर किसी को मौका देना एक बढ़िया निर्णय होगा।
हालांकि यह कहना मुश्किल है कि WWE आखिरकार ऐसा करती है या नहीं, लेकिन 2017 में रोमन रेंस, फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा और हाल ही में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनकी हार इशारा करती है कि इस साल WWE यूनिवर्स रैसलमेनिया में जाॅन सीना को हारते देख सकता है।
Edited by Staff Editor