#3 रोंडा राउजी बनेंगी हील
Royal Rumble में रोंडा राउजी के डेब्यू के बाद से ही यह अफवाहें आ रही हैं कि WWE इस पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन को हील बनाना चाहती है और इसे अंजाम देने के लिए रैसलमेनिया से बड़ा मंच और कोई नहीं हो सकता। यह ना सिर्फ WWE के लिए एक मीडिया बोनान्ज़ा होगा, बल्कि इस प्रक्रिया में उन्हें काफी सारी संभावनाएं भी मिलेंगी।
हमें लगता है कि WWE अपने प्लान के मुताबिक राउजी को WWE रोस्टर के किसी सदस्य के साथ जोड़ेगी , ताकि वे दोनों मिलकर रैसलमेनिया में अथॉरिटी का सामना करें लेकिन आखिरी सेकंड में राउजी अपने पार्टनर को धोखा देंगी। हालांकि राउजी के कारनामे से उनकी टीम हारती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा लेकिन हमें नहीं लगता है कि जानबूझकर हारने से राउजी पर कोई नकारात्मक असर पड़ेगा।
WWE यहां ठीक वैसा कर सकती है जैसा उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के फैन्स को धोखा देकर रॉक को रैसलमेनिया 19 में हराने के लिए विंस मैकमैहन की सहायता की थी। अंत में, WWE राउजी के फैन्स को धोखा देने का एक रोचक तरीका ढूंढ सकती और इस प्रक्रिया में फैन्स को इस साल का सबसे बड़ा शॉक दे सकती है।