WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, एक ऐसा इवेंट जिसमें कंपनी का हर एक टाइटल दांव पर लगा होगा। कुल 9 मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है, जिनमें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से लेकर टैग टीम और विमेंस चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं।अब चूंकि शो में सभी चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी होंगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम क्लैश ऑफ चैंपियंस से जुड़ी 5 बड़ी भविष्यवाणियों के बारे में बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिएWWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में नए लुक में नजर आएंगी एलेक्सा ब्लिसpic.twitter.com/2z9aEJJYuM— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) September 26, 2020पिछले कुछ महीनों में पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर में कई बड़े और दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं। उनके द्वारा नियमित रूप से सिस्टर एबीगेल मूव का प्रयोग दर्शाता है कि द फीन्ड का प्रभाव उनपर गहराता जा रहा है।क्लैश ऑफ चैंपियंस के ऐसे 2 मैच हैं जिनमें ब्लिस नजर आ सकती हैं। पहला निकी क्रॉस vs बेली का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच, जिसमें वो अपनी ही दोस्त की हार की वजह बन सकती हैं।वहीं दूसरा मुकाबला रोमन रेंस vs जे उसो का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच है क्योंकि स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में उन्हें पीछे से रोमन को घूरते देखा गया था। संभव है कि आगामी पीपीवी में वो अपने कैरेक्टर में एक और बड़े बदलाव के साथ एंट्री ले सकती हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान होगारोमन रेंस जीत के बाद जे उसो पर बुरी तरह हमला करेंगेRoman Reigns 👀 at Jey Uso... death stare (plural death stares) (informal): A hateful or contemptuous look directed at someone; a dirty look. #SmackDown pic.twitter.com/ogDNKgOHpq— ⌨️ Patches Chance 🖋 (@patcheschance) September 19, 2020WWE समरस्लैम 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस के कैरेक्टर में भी काफी बदलाव देखा गया है और इसका श्रेय पॉल हेमन को भी जाना चाहिए। खैर अब वो हील सुपरस्टार बन चुके हैं और WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने कज़िन ब्रदर जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच को जीतने के बाद रोमन रेंस, उसो पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं। जिससे उनके विलन किरदार को और भी बड़ा पुश दिया जा सकेगा।ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में हो सकती हैं