5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Fastlane पे-पर-व्यू में देखने को मिल सकती हैं

bayley-1488524939-800

रैसलमेनिया के पहले WWE का आखरी पे पर व्यू फास्टलेन अब नज़दीक आ गया है। रविवार को होनेवाले इस शो में रैसलमेनिया को लेकर काफी तैयारी होंगी। यहां पर कई ख़िताब दांव पर लगे हैं और इस साल के फस्टालने के नतीजों का अनुमान लगाना बहुत कठिन है और ये कंपनी के लिए अच्छी बात है। बैली अपना रॉ विमेंस चैंपियनशिप शार्लेट के खिलाफ बचाएंगी। नेविल क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के साथ अच्छे दिखें हैं लेकिन उन्हें जैक गल्लाघेर ने चुनौती दी है। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन चैंपियन बन गए हैं, लेकिन उनका ख़िताबी दौड़ असरदार नहीं रहा। शो के मुख्य इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स, अपना ख़िताब गोल्डबर्ग के खिलाफ बचाने उतरेंगे। क्या वो गोल्डबर्ग से ख़िताब बचा लेंगे, ये तो समय बताएगा। लेकिन यहां पर हम फास्टलेन के नतीजों की पक्की भविष्यवाणी करने जा रहे हैं।

Ad

शार्लेट के खिलाफ बेली अपना ख़िताब बचा लेंगी

पे पर व्यू पर शार्लेट के खिलाफ बोली लगाना सही बात नहीं है। कुछ हफ्तों पहले बेली ने शार्लेट को हराकर उनसे रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीता था। इस जीत को रैसलमेनिया पर किया जाना चाहिए था और यहां पर कंपनी ने जल्दबाज़ी कर दी। यहां पर सवाल ये है कि क्या वो फास्टलेन पर इसे बचा पाएंगी? जी हाँ, बचा सकती है और इसके लिए शायद शार्लेट का PPV का स्ट्रीक टूट जाये। ये चौंकानेवाली बात होगी और सभी इसे याद रखेंगे। यहां पर सब शार्लेट के जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां पर शार्लेट की जीत से वो इस ख़िताब को चौथी बार अपने नाम करेंगी। लेकिन बैली के जीत से डिवीज़न में थोड़ी स्थिरता आएगी।

जैक गैलेहर बनेंगे क्रूज़रवेट चैंपियन

gallagher-1488525468-800

जैक गैलेहर को फास्टलेन पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए। WWE को समझदारी से काम लेते हुए इसे बाद के लिए ताल देना चाहिए। लेकिन क्या गैलेहर रविवार को उल्टफेर करते हुए ख़िताब जीत सकते हैं? दर्शकों को हैरान करने के लिए WWE ये कदम उठा सकती है। इसके पहले भी WWE ने ऐसा किया है, चाहे उसका नतीजा ख़राब ही क्यों न आया हो। जैक गैलेहर के रूप में WWE ने एक ठीक ठाक बेबीफेस तैयार कर लिया है और इस वजह से उनके ख़िताब जीतने की संभावना बढ़ चुकी है। नेविल इस ख़िताब के सबसे सही हक़दार है, लेकिन वो इसे वापस रैसलमेनिया 33 पर जीत सकते हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेन्स

strowman-reigns-1488589808-800

रोमन रेन्स WWE के गोल्डन बॉय हैं और कंपनी नहीं चाहेगी की कोई दूसरा सुपरस्टार उनपर हावी हो। लेकिन शायद से ऐसा ही हमने ब्रॉक लैसनर के बारे में भी सोचा था। WWE ने पिछले कुछ समय में स्टोरीलाइन में बहुत बदलाव किये हैं, जिनसे मॉन्स्टर ब्रौन स्ट्रोमैन सबसे खतरनाक दिखें। वो कंपनी के मौजूदा मॉन्स्टर हैं, जिनपर कोई लगाम नही लगा पाया। यहां पर रेन्स की जीत, WWE के किये कराये पर पानी फेर देगी। लेकिन ररेन्स के लिए लॉजिकल बुकिंग नहीं होती। रेन्स को काफी पुश मिलते आएं हैं। इसलिए यहां पर रेन्स के स्क्वाश न होते हुए जीतने की संभावना है। WWE यहां पर अपने शॉक फैक्टर का इस्तेमाल करते हुए स्ट्रोमैन को जीतवा सकती है। इससे रेन्स को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन पूर्व WWE चैंपियन को हराकर स्ट्रोमैन को फायदा होगा।

हार्डी बॉयज़ की वापसी

matt-jeff-1488592377-800

द हार्डी बॉयज़ ने TNA में अपना करियर बनाया लिया है। दोनों भाई कंपनी के दिग्गज रैसलर बने और उनका ब्रोकन गिम्मिक कामयाब रहा। लेकिन ऐसा लगता है इम्पक्ट रैसलिंग के साथ उनका समय खत्म हो चूका है और उन्होंने टैग टीम ख़िताब छोड़ दी है। वहीं WWE ने एटिट्यूड एरा के इस टैग टीम को कंपनी से वापस जोड़ने में रूचि दिखाई है। लेकिन उनके वापसी के बाद वो क्या करेंगे या कौनसे रोल में होंगे, इसका अभी अंदाजा नहीं है। क्या वो अपना ब्रोकन गिम्मिक जारी रखेंगे या फिर वापस हार्डी बॉयज़ बनकर काम करेंगे? मैट और जैफ अभी WWE से बात कर रहे हैं। ये डील जल्द ही हो सकती है ताकि दोनों भाइयों का फास्टलेन पर डेब्यू करवाया जा सके। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार को होनेवाले शो पर हार्डी बॉयज़ की वापसी हो सकती है। उनके आने से सुस्त पड़ी टैग टीम डिवीज़न में जान आएगी। गैलोज़ और एंडरसन कमज़ोर चैंपियन हैं, एंजो और कैस में चुनौती देनेवाली काबिलियत नहीं है। वहीं द न्यू डे बिना किसी काम के बैठी है। हार्डी बॉयज़ से रॉ के टैग टीम डिवीज़न को एक बड़ा पुश मिलेगा।

समोआ जो की मदद से केविन ओवन्स अपना ख़िताब बचा लेंगे

koo-1488608958-800

गोल्डबर्ग की वापसी से उनकी बुकिंग मॉन्स्टर की तरह की गयी है और इसलिए रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक के सामने अगर वो ख़िताब लेकर खड़े हों, तो हमे हैरानी नहीं होगी। लेकिन रविवार को ओवन्स के पास अपना ख़िताब बचाने की अच्छी वजह है। रॉ पर केविन ओवन्स और समोआ जो नहीं मिले हैं। लेकिन दोनों में एक समानता है। दोनों को रॉ के लिए खुद ट्रिपल एच ने चुना है। इसका मतलब है दोनों मिलकर एक स्टेबल बना सकते हैं। ये हमे फ़ास्टलेन पर देखने मिल सकता है। समोआ जो का मैच सैमी जेन से है और इसका ये मतलब नहीं की वो मेन इवेंट पर नहीं आ सकते। अक्सर ओवन्स की जीत किसी बाहरी व्यक्ति के दखल से हुई है। इसलिए फास्टलेन पर ट्रिपल एच के कहने पर समोआ जो केविन ओवन्स की मदद के लिए पहुंच जाते हैं। इससे हमें शील्ड के बाद दूसरी प्रभाशाली स्टेबल देखने मिल सकती है। ओवन्स को यहां पर ख़िताब बचाना चाहिए क्योंकि रैसलमेनिया 33 पर लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच में किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। इसके उल्ट ओवन्स को मेनिया के लिए ख़िताब की ज़रूरत पड़ेगी। लेखक: ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications