ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेन्स
रोमन रेन्स WWE के गोल्डन बॉय हैं और कंपनी नहीं चाहेगी की कोई दूसरा सुपरस्टार उनपर हावी हो। लेकिन शायद से ऐसा ही हमने ब्रॉक लैसनर के बारे में भी सोचा था। WWE ने पिछले कुछ समय में स्टोरीलाइन में बहुत बदलाव किये हैं, जिनसे मॉन्स्टर ब्रौन स्ट्रोमैन सबसे खतरनाक दिखें। वो कंपनी के मौजूदा मॉन्स्टर हैं, जिनपर कोई लगाम नही लगा पाया। यहां पर रेन्स की जीत, WWE के किये कराये पर पानी फेर देगी। लेकिन ररेन्स के लिए लॉजिकल बुकिंग नहीं होती। रेन्स को काफी पुश मिलते आएं हैं। इसलिए यहां पर रेन्स के स्क्वाश न होते हुए जीतने की संभावना है। WWE यहां पर अपने शॉक फैक्टर का इस्तेमाल करते हुए स्ट्रोमैन को जीतवा सकती है। इससे रेन्स को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन पूर्व WWE चैंपियन को हराकर स्ट्रोमैन को फायदा होगा।
Edited by Staff Editor