हार्डी बॉयज़ की वापसी
द हार्डी बॉयज़ ने TNA में अपना करियर बनाया लिया है। दोनों भाई कंपनी के दिग्गज रैसलर बने और उनका ब्रोकन गिम्मिक कामयाब रहा। लेकिन ऐसा लगता है इम्पक्ट रैसलिंग के साथ उनका समय खत्म हो चूका है और उन्होंने टैग टीम ख़िताब छोड़ दी है। वहीं WWE ने एटिट्यूड एरा के इस टैग टीम को कंपनी से वापस जोड़ने में रूचि दिखाई है। लेकिन उनके वापसी के बाद वो क्या करेंगे या कौनसे रोल में होंगे, इसका अभी अंदाजा नहीं है। क्या वो अपना ब्रोकन गिम्मिक जारी रखेंगे या फिर वापस हार्डी बॉयज़ बनकर काम करेंगे? मैट और जैफ अभी WWE से बात कर रहे हैं। ये डील जल्द ही हो सकती है ताकि दोनों भाइयों का फास्टलेन पर डेब्यू करवाया जा सके। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार को होनेवाले शो पर हार्डी बॉयज़ की वापसी हो सकती है। उनके आने से सुस्त पड़ी टैग टीम डिवीज़न में जान आएगी। गैलोज़ और एंडरसन कमज़ोर चैंपियन हैं, एंजो और कैस में चुनौती देनेवाली काबिलियत नहीं है। वहीं द न्यू डे बिना किसी काम के बैठी है। हार्डी बॉयज़ से रॉ के टैग टीम डिवीज़न को एक बड़ा पुश मिलेगा।