समोआ जो की मदद से केविन ओवन्स अपना ख़िताब बचा लेंगे
गोल्डबर्ग की वापसी से उनकी बुकिंग मॉन्स्टर की तरह की गयी है और इसलिए रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक के सामने अगर वो ख़िताब लेकर खड़े हों, तो हमे हैरानी नहीं होगी। लेकिन रविवार को ओवन्स के पास अपना ख़िताब बचाने की अच्छी वजह है। रॉ पर केविन ओवन्स और समोआ जो नहीं मिले हैं। लेकिन दोनों में एक समानता है। दोनों को रॉ के लिए खुद ट्रिपल एच ने चुना है। इसका मतलब है दोनों मिलकर एक स्टेबल बना सकते हैं। ये हमे फ़ास्टलेन पर देखने मिल सकता है। समोआ जो का मैच सैमी जेन से है और इसका ये मतलब नहीं की वो मेन इवेंट पर नहीं आ सकते। अक्सर ओवन्स की जीत किसी बाहरी व्यक्ति के दखल से हुई है। इसलिए फास्टलेन पर ट्रिपल एच के कहने पर समोआ जो केविन ओवन्स की मदद के लिए पहुंच जाते हैं। इससे हमें शील्ड के बाद दूसरी प्रभाशाली स्टेबल देखने मिल सकती है। ओवन्स को यहां पर ख़िताब बचाना चाहिए क्योंकि रैसलमेनिया 33 पर लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच में किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। इसके उल्ट ओवन्स को मेनिया के लिए ख़िताब की ज़रूरत पड़ेगी। लेखक: ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी