WWE Fastlane 2018 के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां

रोड टू रैसलमेनिया का आखिरी स्टॉप फास्टलेन से होकर गुजरेगा, जो 11 मार्च, 2018 को कोलंबस, ओह्यो के नेशनवाइड एरिना में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट के लिए कई सुपरस्टार का विज्ञापन किया गया है और WWE रैसलमेनिया से पहले फैन्स को बेहतरीन शो देने की कोशिश करेगी।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शिंस्के नाकामुरा ने 'द शो ऑफ शोज़' में WWE चैंपियन का सामना करने का अधिकार अर्जित किया है, फिर भी इस इवेंट में बहुत सारे झगड़ों की नींव रखी जाएगी।

यहां WWE Fastlane 2018 के लिए हमारी भविष्यवाणियां दी गई हैं..

#5 उसोज़ विवादास्पद तरीके से टाइटल रिटेन करेंगे

उसोज़ काफी समय से अपने कंधों पर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप रखे हुए हैं और लगातार हर हफ्ते अपने प्रदर्शन से अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं। वे ब्लजन ब्रदर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को भविष्य में डिफेंड कर सकते हैं क्योंकि उनका विचार है कि न्यू डे को छोड़कर चैंपियनशिप के लिए कोई वैध खतरा नहीं है।

इस मैच में 15-20 मिनट तक मनोरंजक एक्शन होने की उम्मीद है, जहां उसोज़ विवादास्पद फैशन में अपने टैग बेल्ट को रिटेन करेंगे। ब्लजन ब्रदर्स मुख्य रूप से बुक किया गए है और उसोज़ के लिए एक बहुत बड़ा खतरा हो सकते है। लेकिन, एक उचित बिल्ड-अप से उन्हें भविष्य में टैग टीम डिवीजन को राज करते हुए देखा जा सकता है। फास्टलेन 2018 में, उसोज़ किसी भी तरह से विजयी होने का रास्ता ढूंढ लेंगे और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस के रूप में रैसलमेनिया में जाएंगे।

#4 बॉबी रूड को रैंडी ऑर्टन देंगे RKO

US चैंपियन के रूप में बॉबी रूड की क्षमता वास्तव में ग्लोरियस है और वह इस चैंपियनशिप को स्पेशल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह इस पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले है और रूसेव या जिंदर महल उन्हें चुनौती दे सकते हैं लेकिन रैंडी के इस विवाद में शामिल होने से इस मिड-कार्ड डिवीजन में जरूरी स्टार पावर आया है।

हमें नहीं लगता है कि WWE इस दुश्मनी को फास्टलेन में बुक कर इतनी जल्द ही बर्बाद करना चाहेगी और हम निश्चित रूप से बॉबी को रैंडी के अलावा किसी और के खिलाफ अपने चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए देख सकते हैं, ताकि इन दोनों के 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' पर एक ब्लॉकबस्टर लड़ाई की नींव रखी जा सके। एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना ही इन दोनों के लिए सही रहेगा और बिजनेस के लिए अच्छा होगा।

#3 शार्लेट अपनी चैंपियनशिप रिटेन करेंगी

स्मैकडाउन लाइव में इस वक़्त कोई नहीं है जो दाक्वीन - शार्लेट की जगह ले सके। उन्होंने ब्लू ब्रैंड में आने के बाद से ही यहां राज करना शुरू किया और लगातार रिंग में अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैैं। रूबी रायट फास्टलेन में शायद शार्लेट से भिड़ेंगी और यह एक काफी मनोरंजक मैच होने वाला है, लेकिन इस मैच के अंत में जीत शार्लेट की ही होगी।

स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीजन को बड़े बदलाव की जरूरत है और शार्लेट को रैसलमेनिया में एक मजबूत प्रतिद्वंदी की जरूरत है। हमें लगता है कि बैकी लिंच या नेओमी शार्लेट को रैसलमेनिया में चुनौती दे सकती हैं क्योंकि इन्हें एक शानदार मैच भुनना आता है, लेकिन जहां तक फास्टलेन का सवाल है, यहां शार्लेट ही बाज़ी मारने वाली है।

#2 सैमी जेन और केविन ओवंस एक-दूसरे से भिड़ेंगे

WWE ने इन दो अच्छे दोस्तों के बीच होने जा रहे ब्रेक-अप की नींव रख दी हैं। फास्टलेन के मेन इवेंट में इन दोनों की दोस्ती के बिखरने की संभावना है। सैमी ज़ेन और केविन ओवंस पिछले कुछ महीनों से अपने चरम पर है और एकजुट होकर ब्लु ब्रांड पर राज कर रहे हैं और लगातार इस शो की हाइलाइट बने हुए है, लेकिन हर अच्छी चीज कभी ना कभी खत्म हो ही जाती है।

इन दोनों के बीच में तनाव आना शुरू हो चुका है और ऐसा लगता है कि फास्टलेन वह जगह होगी जहां पानी सिर के उपर चला जाएगा। जेन और ओवंस WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, और शीर्ष पर पहुंचने की चाह इन दोनों को एक-दूसरे के साथ लड़ने पर मजबूर कर सकती हैं। यह कारवां 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' में जाकर रूकेगा। इन दो प्रतिभाशाली रैसलर्स को रेसलमेनिया में एक-दूसरे से लड़ते हुए देखना एक यादगार लम्हा होगा।

#1 शो के अंत में आमने-सामने आएंगे स्टाइल्स और नाकामुरा

रैसलमेनिया के लिए WWE चैंपियनशिप मैच तय हो चुका है। एजे स्टाइल्स न्यू ऑरलींस में शिंस्के नाकामुरा का सामना करेंगे। यह दुनियाभर के सभी रैसलिंग फैन्स के लिए एक ड्रीम मैच है। फास्टलेन में 'द फिनोमेनल वन' संभवत अपनी चैंपियनशिप रिटेन करेंगे को और शो के खत्म होने से पहले उनके और द किंग आॅफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल के बीच एक ब्लॉकबस्टर टकराव हो सकता है।

WWE इस दुशमनी को इन दोनों के बीच तनाव जोड़कर व्यक्तिगत बना सकती है जिससे उन्हें रैसलमेनिया में एक क्लासिक कहानी कहने का मौका मिलेगा। फैन्स के लिए यह मैच पैसा वसूल होने वाले हैं। वे नाकामुरा के WWE में आने के बाद से ही इस मैच का इंतजार कर रहे हैं और अब जबकि यह आखिरकार होने जा रहा है, WWE को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इस दुश्मनी का मज़ा किरकिरा ना हो जाए।

लेखक - आबिद ख़ान, अनुवादक- संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications