#4 बॉबी रूड को रैंडी ऑर्टन देंगे RKO
US चैंपियन के रूप में बॉबी रूड की क्षमता वास्तव में ग्लोरियस है और वह इस चैंपियनशिप को स्पेशल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह इस पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले है और रूसेव या जिंदर महल उन्हें चुनौती दे सकते हैं लेकिन रैंडी के इस विवाद में शामिल होने से इस मिड-कार्ड डिवीजन में जरूरी स्टार पावर आया है।
हमें नहीं लगता है कि WWE इस दुश्मनी को फास्टलेन में बुक कर इतनी जल्द ही बर्बाद करना चाहेगी और हम निश्चित रूप से बॉबी को रैंडी के अलावा किसी और के खिलाफ अपने चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए देख सकते हैं, ताकि इन दोनों के 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' पर एक ब्लॉकबस्टर लड़ाई की नींव रखी जा सके। एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना ही इन दोनों के लिए सही रहेगा और बिजनेस के लिए अच्छा होगा।