#3 शार्लेट अपनी चैंपियनशिप रिटेन करेंगी
Ad
स्मैकडाउन लाइव में इस वक़्त कोई नहीं है जो दाक्वीन - शार्लेट की जगह ले सके। उन्होंने ब्लू ब्रैंड में आने के बाद से ही यहां राज करना शुरू किया और लगातार रिंग में अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैैं। रूबी रायट फास्टलेन में शायद शार्लेट से भिड़ेंगी और यह एक काफी मनोरंजक मैच होने वाला है, लेकिन इस मैच के अंत में जीत शार्लेट की ही होगी।
स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीजन को बड़े बदलाव की जरूरत है और शार्लेट को रैसलमेनिया में एक मजबूत प्रतिद्वंदी की जरूरत है। हमें लगता है कि बैकी लिंच या नेओमी शार्लेट को रैसलमेनिया में चुनौती दे सकती हैं क्योंकि इन्हें एक शानदार मैच भुनना आता है, लेकिन जहां तक फास्टलेन का सवाल है, यहां शार्लेट ही बाज़ी मारने वाली है।
Edited by Staff Editor