#2 सैमी जेन और केविन ओवंस एक-दूसरे से भिड़ेंगे
WWE ने इन दो अच्छे दोस्तों के बीच होने जा रहे ब्रेक-अप की नींव रख दी हैं। फास्टलेन के मेन इवेंट में इन दोनों की दोस्ती के बिखरने की संभावना है। सैमी ज़ेन और केविन ओवंस पिछले कुछ महीनों से अपने चरम पर है और एकजुट होकर ब्लु ब्रांड पर राज कर रहे हैं और लगातार इस शो की हाइलाइट बने हुए है, लेकिन हर अच्छी चीज कभी ना कभी खत्म हो ही जाती है।
इन दोनों के बीच में तनाव आना शुरू हो चुका है और ऐसा लगता है कि फास्टलेन वह जगह होगी जहां पानी सिर के उपर चला जाएगा। जेन और ओवंस WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, और शीर्ष पर पहुंचने की चाह इन दोनों को एक-दूसरे के साथ लड़ने पर मजबूर कर सकती हैं। यह कारवां 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' में जाकर रूकेगा। इन दो प्रतिभाशाली रैसलर्स को रेसलमेनिया में एक-दूसरे से लड़ते हुए देखना एक यादगार लम्हा होगा।