#1 शो के अंत में आमने-सामने आएंगे स्टाइल्स और नाकामुरा
रैसलमेनिया के लिए WWE चैंपियनशिप मैच तय हो चुका है। एजे स्टाइल्स न्यू ऑरलींस में शिंस्के नाकामुरा का सामना करेंगे। यह दुनियाभर के सभी रैसलिंग फैन्स के लिए एक ड्रीम मैच है। फास्टलेन में 'द फिनोमेनल वन' संभवत अपनी चैंपियनशिप रिटेन करेंगे को और शो के खत्म होने से पहले उनके और द किंग आॅफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल के बीच एक ब्लॉकबस्टर टकराव हो सकता है।
WWE इस दुशमनी को इन दोनों के बीच तनाव जोड़कर व्यक्तिगत बना सकती है जिससे उन्हें रैसलमेनिया में एक क्लासिक कहानी कहने का मौका मिलेगा। फैन्स के लिए यह मैच पैसा वसूल होने वाले हैं। वे नाकामुरा के WWE में आने के बाद से ही इस मैच का इंतजार कर रहे हैं और अब जबकि यह आखिरकार होने जा रहा है, WWE को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इस दुश्मनी का मज़ा किरकिरा ना हो जाए।
लेखक - आबिद ख़ान, अनुवादक- संजय दत्ता