इस समय भले ही अगस्त का महीना चल रहा हो और हम अभी भी साल 2019 से कुछ महीने दूर क्यों नो हों, लेकिन हम सब जानते हैं कि रैसलिंग की दुनिया कितनी तेज है। एक समय हम NXT टेकओवर या किसी पीपीवी का इंतजार करते हैं और अगले ही पल रैसलमेनिया की तैयारी शुरू हो जाती है। पे-पर-व्यू और टेकओवर का होना तो कंफर्म रहता है लेकिन कुछ ऐसी चौंकाने वाली चीजें हैं जो आने वाले समय में हो सकती हैं। किसने सोचा था कि अल्टीमेट वॉरियर की वापसी होगी? किसने सोचा था 17 सालों के बाद विंस मैन XFL को वापस लाएंगे और किसने सोचा था कि इंपैक्ट रैसलिंग के एजे स्टाइल्स WWE में आकर सबसे सफल WWE चैंपियन बनेंगे? आइए जानें साल 2019 में कौन सी 5 चौंकाने वाली चीजें WWE में हो सकती हैं।
#5 महिला रैसलर्स करेंगी रैसलमेनिया को मेन इवेंट
इसका अनुमान काफी समय से लगाया जा रहा है। साल 2015 में WWE ने कहा कि विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत हो चुकी है और NXT में मौजूद शानदार महिला रैसलर्स को मेन रोस्टर में लाया गया। अब WWE में रोंडा राउजी जैसी स्टार्स मौजूद हैं और ऐसा लगता है कि महिला रैसलर्स द्वारा रैसलमेनिया को मेन इवेंट करना ज्यादा दूर नहीं है।
#4 सैमी जेन बनेंगे WWE चैंपियन
सैनी जैन ने कई सालों पहले WWE में कदम रखकर बड़ा प्रभाव बनाया था। उन्हें रैसलिंग में सबसे ज्यादा नेचुरल बेबीफेस के तौर पर देखा जाता है और उस रैसलर के लिए अपना हील टर्न करना जिसके साथ उन्होंने पहले काफी अच्छी लड़ाई की थी, फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला पल था। अपना हील टर्न करने के बाद से ही जेन ने यह साबित किया है कि वह किसी भी किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं। साल 2019 इनके लिए अच्छा समय हो सकता है। अगले साल मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर वह चैंपियन बन सकते हैं।
#3 WWE से जुड़ेंगे कैनी ओमेगा
कैनी ओमेगा रैसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इस समय IWGP हैवीवेट चैंपियन का करियर काफी अच्छा चल रहा है. इस समय WWE में इनके आने की संभावना कम है। ओमेगा आज से 10 साल पहले WWE के लिए काम कर चुके हैं और साल 2006 में कंपनी को छोड़ने के बाद से ही वापस नहीं आए हैं। ओमेगा ने यह भी दावा किया कि WWE ने साल 2014 और 2015 के दौरान उन्हें कई ऑफर दिए लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था।
#2 रिटायर होकर हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे अंडरटेकर
WWE इतिहास में अंडरटेकर से ज्यादा कोई भी रैसलर WWE हॉल ऑफ फेम में जाना डिज़र्व नहीं करता। उन्होंने पिछले 30 सालों में सिर्फ WWE के लिए काम किया है। पिछले 10 सालों से अंडरटेकर काफी कम मुकाबले लड़ रहे हैं और अब वह साल में एक से ज्यादा मैच नहीं लड़ते। रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका मैच काफी अच्छा था लेकिन उनकी स्ट्रीक टूटने से फैंस काफी दुखी हुए थे और अब फैंस का मानना है कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए।
#1 इम्पैक्ट रैसलिंग को खरीदे WWE
हर साल लोगों को लगता है कि WWE सर्वेसर्वा होगी लेकिन इंपैक्ट रैसलिंग बचने का कोई ना कोई मौका ढूंढ लेती है। इस ब्रांड को पिछले कुछ सालों में काफी कुछ सहना पड़ा है और WWE को सिर्फ फायदा ही हुआ है। अब पूर्व इंपैक्ट चैंपियन्स जैसे बॉबी रूड, एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले भी WWE में आ चुके हैं। WWE इस ब्रांड को खरीद सकती है। विंस मैकमैहन के पास पैसों की कमी नहीं है और ब्रांड को खरीदने से हमें इंपैक्ट रैसलिंग के कई स्टार्स WWE में देखने को मिलेंगे जिससे ज्यादा ड्रीम मुकाबले हो सकेंगे। लेखक- थॉमस लौसन अनुवादक- ईशान शर्मा