#4 सैमी जेन बनेंगे WWE चैंपियन
सैनी जैन ने कई सालों पहले WWE में कदम रखकर बड़ा प्रभाव बनाया था। उन्हें रैसलिंग में सबसे ज्यादा नेचुरल बेबीफेस के तौर पर देखा जाता है और उस रैसलर के लिए अपना हील टर्न करना जिसके साथ उन्होंने पहले काफी अच्छी लड़ाई की थी, फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला पल था। अपना हील टर्न करने के बाद से ही जेन ने यह साबित किया है कि वह किसी भी किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं। साल 2019 इनके लिए अच्छा समय हो सकता है। अगले साल मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर वह चैंपियन बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor