#1 इम्पैक्ट रैसलिंग को खरीदे WWE
हर साल लोगों को लगता है कि WWE सर्वेसर्वा होगी लेकिन इंपैक्ट रैसलिंग बचने का कोई ना कोई मौका ढूंढ लेती है। इस ब्रांड को पिछले कुछ सालों में काफी कुछ सहना पड़ा है और WWE को सिर्फ फायदा ही हुआ है। अब पूर्व इंपैक्ट चैंपियन्स जैसे बॉबी रूड, एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले भी WWE में आ चुके हैं। WWE इस ब्रांड को खरीद सकती है। विंस मैकमैहन के पास पैसों की कमी नहीं है और ब्रांड को खरीदने से हमें इंपैक्ट रैसलिंग के कई स्टार्स WWE में देखने को मिलेंगे जिससे ज्यादा ड्रीम मुकाबले हो सकेंगे। लेखक- थॉमस लौसन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor