#1 रॉयल रम्बल मैच में कैनी ओमेगा का डैब्यू
WWE दुनिया भर के रैसलर्स को अपने प्रमोशन के साथ जोड़ती है। पिछले साल एजे स्टाइल्स, शूजी नाकामूरा, फिन बैलर और फिर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन जैसे स्टार्स NJPW से WWE में आए। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रॉयल रम्बल पर कैनी ओमेगा भी डैब्यू कर सकते है। हमें मालूम है ओमेगा ने हाल ही में बयान दिया को वो रॉयल रम्बल में नहीं आएंगे। लेकिन लोग जो कहते हैं वैसा हमेशा नहीं करते। बैकस्टेज बहुत कुछ होता है जो हमे देखने नहीं मिलता। पिछले साल एक इंटरव्यू में जब एजे स्टाइल्स से पूछा गया कि क्या वो रॉयल रम्बल के समय एक इवेंट के लिए समय निकाल पाएंगे? उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। रॉयल रम्बल में तीसरे स्थान पर एंट्री करने वाले स्टाइल्स ने लम्बे समय बाद डैब्यू किया। वैसे ओमेगा ने NJPW से कोई नया करार नहीं किया है। इसलिए उनके दिखने के चासेंस ज्यादा है। वैसे WWE हमें हर समय चौंकाते रहती है, इसलिए यहां पर भी वो हमें हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़़ेगी। इस साल के रॉयल रम्बल पर बुलेट क्लब के मुखिया WWE यूनिवर्स के सामने आ सकते है।