दो बड़े दिग्गजों की वापसी
रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए WWE ने कई दिग्गजों के नामों की घोषणा की है जो इस शो पर नज़र आएंगे। शो पर इन दिग्गजों के आने से शो पर जरुर चार चांद लगेंगे। इसके अलावा दो ऐसे दिग्गज हैं जिन्हें इस शो के लिए एडवरटाईज नहीं किया गया है - वह हैं हल्क होगन और द रॉक, लेकिन हमारे ख्याल से WWE उन्हें इस शो पर सरप्राइज एंट्री के रुप में शामिल करने का फैसला लेगा। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor