ऐज भी इस फ्यूड में शामिल हो सकते हैं
Ad
Ad
एक समय था जब रैंडी ऑर्टन और ऐज हील के रूप में साथ में का करते थे। रैंडी ऑर्टन अभी भी हील है लेकिन ऐज बेबीफेस लैजेंड के रूप में काम कर रहे हैं। अफवाहें ये सामने आ रही है कि अगले साल रेसलमेनिया में ऐज और द फीन्ड का मुकाबला हो सकता है। बैकस्टेज से ये खबर आ चुकी है।
जब भी ऐज वापसी करेंगे तो वो रैंडी ऑर्टन को चैलेंज करेंगे। लेकिन अभी रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की फ्यूड शुरू हो चुकी है। तो अब ऐज पहले यहां से द फीन्ड का सामना कर सकते हैं और फिर रैंडी ऑर्टन का। यहां से ऐज की पर्सनैलिटी को भी द फीन्ड बदल सकते हैं। ऐज आकर फिर हील टर्न भी ले सकते हैं और वो रैंडी ऑर्टन के साथ पहले की तरह जोड़ी बना सकते हैं। यहां से टैग टीम डिवीजन को भी फायदा हो सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI