#1 रॉयल रम्बल PPV में महिलाओं का रॉयल रम्बल होगा मुख्य इवेंट
इस भविष्वाणी के सच होने की संभावना बेहद कम है लेकिन अगर ये हुआ तो WWE द्वारा लिया गया एक बड़ा कदम होगा। 28 जनवरी को इतिहास रचते हुए WWE महिलाओं के पहले रॉयल रम्बल का आयोजन करेगी।
पिछले कुछ सालों से WWE महिला स्टार्स को काफी पुश दे रही है और कई मौकों पर वें शो के मुख्य इवेंट का हिस्सा रही हैं। इसलिए ये लम्हा बेहद खास होगा और WWE को इसे यादगार बनाते हुए शो का अंत महिलाओं के रॉयल रम्बल से करना चाहिए। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor