5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं 

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने ट्विटर पर अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फॉलो कर रखा है
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने ट्विटर पर अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फॉलो कर रखा है

WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) एक बार फिर रेसलिंग से ब्रेक ले चुके हैं। बता दें, सीना ने SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करने के लिए वापसी की थी। सीना 10 सिंतबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान भी मौजूद थे। हालांकि, इस दौरान सीना ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए थे बल्कि वह डार्क मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

Ad

बता दें, जॉन सीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वो अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर अकाउंट्स से अकसर ही पोस्ट करते रहते हैं। सीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई सारे सेलिब्रिटीज को फॉलो कर रखा है और इन सेलिब्रिटीज में कई बॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

5- WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं

Ad

WWE सुपरस्टार जॉन सीना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से काफी अच्छी तरह परिचित हैं। यही वजह है कि सीना ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को फॉलो कर रखा है। यही नहीं, सीना अमिताभ बच्चन की तस्वीर कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर चुके हैं।

बता दें, अमिताभ बच्चन WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर के साथ एक फिल्म कर चुके हैं और यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।

4- जॉन सीना ट्विटर पर शाहरूख खान को फॉलो करते हैं

Ad

WWE सुपरस्टार जॉन सीना, बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरूख खान को भी ट्विटर फॉलो करते हैं। बता दें, सीना इंस्टाग्राम पर शाहरूख खान की कई तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं। इनमें से शाहरूख की एक ऐसी भी तस्वीर थी जिसमें मोटिवेशनल बातें लिखी हुई थी।

ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना, शाहरूख खान से भी काफी अच्छी तरह परिचित हैं और वो शायद बार-बार शाहरूख खान की तस्वीर पोस्ट करके यही चीज बताना चाहते हैं।

3- WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर सलमान खान को फॉलो करते हैं

Ad

सलमान खान भी उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं। हालांकि, सलमान खान ने सीना को फॉलो नहीं कर रखा है। सलमान की सीना से तो कभी मुलाकात नहीं हुई है लेकिन सलमान एक रिएलटी शो के दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली के साथ स्क्रीन जरूर शेयर कर चुके हैं।

2- WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर रणवीर सिंह को भी फॉलो करते हैं

Ad

रणवीर सिंह एक और बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने ट्विटर पर फॉलो कर रखा है। सीना ने रणवीर सिंह की भी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रखी है। बता दें, कुछ साल पहले रणवीर सिंह की सोशल मीडिया पर ब्रॉक लैसनर के मैनेजर पॉल हेमन से नोक-झोंक हो गई थी।

ऐसा इसलिए था क्योंकि रणवीर सिंह ने ब्रॉक लैसनर के लोकप्रिय कैचफ्रेज ' Eat Sleep Conquer Repeat' से मिलते जुलते वाक्य का इस्तेमाल ट्विटर पर किया था। ब्रॉक लैसनर के कैचफ्रेज का इस्तेमाल करने के लिए हेमन ने रणवीर सिंह को नोटिस भी भेजा था।

1- WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर अक्षय कुमार को फॉलो करते हैं

Ad

WWE सुपरस्टार जॉन सीना, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं। हालांकि, अक्षय कुमार सीना को फॉलो नहीं करते हैं। बता दें, अक्षय अपनी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में WWE के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।

हालांकि, अक्षय ने जिस अंडरटेकर का सामना किया था वो नकली था। बता दें, अक्षय ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी मूवी के 25 साल पूरे होने पर एक पोस्ट किया था और इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में द अंडरटेकर ने अक्षय को मैच लड़ने के लिए ललकारा था। अक्षय ने भी डैडमैन के इस चैलेंज का जवाब दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications