Ad
इस टैग टीम रैसलर को आगे करने में WWE को किसी न किसी बात पर संकोच हो रहा है। वें रिंग में अच्छे हैं, उनके प्रोमो बेहतर हो रहे हैं और उन्होंने ये साबित किया है कि वें बड़े रैसलर्स के साथ अच्छा मुकाबला कर सकते हैं। यहाँ पर बस एक ही समस्या है, इसके बाद एंजो के साथ क्या होगा? सच कहूं तो मैं कैस को लैसनर या रेन्स के खिलाफ देखना चाहूंगा, लेकिन शुरू करने के लिए ओवन्स भी अच्छे विकल्प हैं। यहाँ पर जीत ओवन्स की होगी, लेकिन इससे कैस को पुश मिल सकता है। जैसे पहले हुआ करता था, टैग टीम रैसलर्स कुछ समय के लिए सिंगल मुकाबले में हिस्सा लेते और फिर वापस टैग टीम से जुड़ जाते थे।
Edited by Staff Editor