#4 ओवंस और जेन की लूजिंग स्ट्रीक बरकरार रहे
Ad
केविन ओवंस और सैमी जेन को इस हफ्ते रॉ में काफी अच्छा रिएक्शन मिला। लेकिन यह इन दोनों के लिए तब तक मायने नहीं रखता जब तक ये लगातार हारते रहें। 2018 की शुरुआत से ही ओवंस और जेन हर पे-पर-व्यू में हार रहे हैं और रॉ में आने के बावजूद उन्हें लगातार ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले जैसे रैसलर्स से हार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बैकलैश 2018 में WWE उन्हें दोबारा से नहीं हरा सकती क्योंकि इससे इन दोनों के करियर पर काफी बुरा असर पड़ेगा। WWE को उनके फ्यूचर टॉप हील सुपरस्टार्स को बचाकर रखना होगा।
Edited by Staff Editor