#3 नाकामुरा इवेंट से खाली हाथ लौटें
Ad
रैसलमेनिया 34 के बाद से ही नाकामुरा को नए तरह से बुक किया जा रहा है। उनकी एंट्रेंस म्यूजिक से लेकर उनके नए एटीट्यूड तक नाकामुरा ने अपने आप को पूरी तरह से एक हील रैसलर बना लिया है। इसलिए अगर नाकामुरा बैकलैश से खाली हाथ लौटते हैं तो यह उनके WWE करियर के लिए सबसे बड़ा झटका होगा।
Edited by Staff Editor

