#1 विवाद के साथ मैच का अंत
Ad
हाल ही में हुई WWE मैचेस की बुकिंग काफी खराब रही। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट में हमें काफी मुकाबलों के अनसुलझे अंत देखने को मिले। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच का अंत कॉन्ट्रोवर्सी के साथ हुआ। वहीं नाकामुरा बनाम स्टाइल्स का मैच भी डबल काउंटआउट के चलते खत्म हुआ। इसलिए बैकलैश पीपीवी में WWE को कोई भी मैच कंट्रोवर्शियल तरीके से खत्म नहीं करना चाहिए। लेखक- एवरन्द्रन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor