WWE के साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया है। फैंस को WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया से बहुत उम्मीदे हैं और WWE भी किसी भी सूरत में फैंस का निराश नहीं करना चाहेगा। रैसलमेनिया पर होने वाले लगभग सभी मुकाबलों का एलान हो चुका है। इसकी संभावना काफी कम है कि हमें कार्ड पर बुक मुकाबलों के अलावा कोई और मैच देखने को मिले, लेकिन WWE ने रैसलमेनिया के कुछ दिलचस्प प्लान जरुर बना रखे हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाले फैसलों पर जो WWE रैसलमेनिया पर ले सकती है।
#नए अवतार में ब्रे वायट का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल
जैसा हम सब जानते हैं कि हाल ही में ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें मैट हार्टी ने ब्रे वायट को हरा दिया था। अब उम्मीद की जा सकती है कि वायट नए किरदार में वापसी कर सकते हैं। ब्रे वायट रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में नज़र आ सकते हैं और अगर वो इस जीत भी हासिल करे, तो उन्हें इससे काफी फायदा होगा।
#कार्मेला रॉ विमेंस टाइटल मैच में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट कैश करेंगी
कार्मेला ने जून 2017 से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने पास रखा है और इसके साथ वह इस ब्रीफकेस को सबसे ज्यादा दिनों तक रखने वाली सुपरस्टार बन गईं हैं। हालांकि वह ब्रीफकेस के होने के बाद कुछ दिलचस्प चीजे नहीं कर पाईं हैं। ऐसी उम्मीद है कि कार्मेला रैसलमेनिया में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल की जगह रॉ विमेंस टाइटल मैच में अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट को कैश कर सभी को हैरान कर सकती हैं।
#इलायस को रोकेंगे हल्क होगन
रैसलमेनिया 34 में इस बात की अफवाह काफी जोर से चल रही है कि द रॉक रैसलमेनिया 34 पर नज़र आएंगे। हालांकि उनके व्यस्त कार्यक्रम के बीच उनका रैसलमेनिया पर शामिल होना मुश्किल है। रैसलमेनिया पर यह काफी शानदार होता अगर इलायस बनाम रॉक के बीच कुछ चीजें देखने को मिलती। हालांकि अगर हल्क होगन ये जगह लेते हैं तो यह अच्छी बात होगी। वह रैसलमेनिया को होस्ट भी कर चुके हैं। हमारे ख्याल से उन्हें किक ऑफ शो से शुरुआत करनी चाहिए। किक ऑफ शो की शुरुआत इलायस के कॉन्सर्ट से हो और हल्क होगन उन्हें बीच में रोक दें। यह वाकई क्राउड में जोश जगाने के लिए काफी है।
# शेन मैकमैहन का हील टर्न
रैसलमेनिया 34 में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ मुकाबला होना है। यह एक टैग टीम होगा। पिछले काफी समय से स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन, केविन ओवंस और सैमी जेन के चारो तरफ घूम रहा है। अगर इतिहास उठाकर देखें तो हम देखते हैं कि शेन किसी भी स्टोरीलाइन में पूरे पावर के साथ शामिल होते हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि शेन इस मुकाबले में हील के रुप में बदल जाएंगे और केविन ओवंस और सैमी जेन का साथ देते हुए डेनियल के खिलाफ चले जाए।
#ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस की एकतरफा जीत
रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसरन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। ब्रॉक लैसनर एक शानदार एथलीट है और फैंस के चहेते भी हैं। ऐसा मानना है कि लैसनर UFC में हाइ-लेवल फाइट के लिए WWE छोड़ कर चल जाएंगे। कई फैंस का यह भी मानना है कि रोमन रेंस इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाएंगे और जिसके बाद लैसनर WWE से विदा लेंगे। लेखक: द मैन विद नो नेम, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव