# शेन मैकमैहन का हील टर्न
रैसलमेनिया 34 में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ मुकाबला होना है। यह एक टैग टीम होगा। पिछले काफी समय से स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन, केविन ओवंस और सैमी जेन के चारो तरफ घूम रहा है। अगर इतिहास उठाकर देखें तो हम देखते हैं कि शेन किसी भी स्टोरीलाइन में पूरे पावर के साथ शामिल होते हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि शेन इस मुकाबले में हील के रुप में बदल जाएंगे और केविन ओवंस और सैमी जेन का साथ देते हुए डेनियल के खिलाफ चले जाए।
Edited by Staff Editor