#ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस की एकतरफा जीत
रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसरन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। ब्रॉक लैसनर एक शानदार एथलीट है और फैंस के चहेते भी हैं। ऐसा मानना है कि लैसनर UFC में हाइ-लेवल फाइट के लिए WWE छोड़ कर चल जाएंगे। कई फैंस का यह भी मानना है कि रोमन रेंस इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाएंगे और जिसके बाद लैसनर WWE से विदा लेंगे। लेखक: द मैन विद नो नेम, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor