WWE को हैल इन ए सैल पीपीवी में ये 5 गलतियां करने से बचना होगा

cesarosheamus-1476983175-800

WWE के सालाना पे-पर-व्यू का समय हो गया है जहाँ पर सुपरस्टार्स बड़े से पिंजरे में अपना मुकाबला लड़ेंगे। इस साल तीन बड़े हैल इन ए सैल मैच का आयोजन हो रहा है और पहली बार इसमें महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। ये रहे 5 बुकिंग निर्णय जिन्हें WWE को रविवार के हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू पर नहीं करना चाहिए: #5 सिजेरो और शेमस को रॉ टैग टीम चैंपियन न बनाया जाएं हैल इन ए सैल पर न्यू डे, सिजेरो और शेमस के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने उतरेगी। उनके 7 मैचों की सीरीज का कोई नतीजा न निकलने पर मिक फॉली ने उनकी जोड़ी बना दी। पे-पर-व्यू के समय न्यू डे डेमोलिशन के 478 दिनों की ख़िताब जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 45 दिन दूर होंगे। मुझे उम्मीद है कि WWE न्यू डे के हाथों रिकॉर्ड तोडना चाहेगी। इसके साथ ही WWE की पुरानी आदत रही है वे अजीब सी टैग टीम को चैंपियन बना देते हैं। शायद ये हैल इन ए टैग टीम चैंपिनशिप मैच उसी दिशा की ओर बढ़ रहा है। अगर ऐसी योजना है तो WWE का ये निर्णय ख़राब है। रिकॉर्ड तोड़कर न्यू को थोड़ा सम्मान मिलना चाहिए, ना की उन्हें ऐसे टैग टीम के हाथों हारना चाहिए जो कभी एक साथ नहीं रह सकते। चाहे कुछ भी हो, मैं नहीं चाहता की न्यू डे बिखरे और खिताब गंवा दे। #4 ब्रायन केंड्रिक का क्रूज़रवेट ख़िताब जीतना tjptbk-1476983347-800 टीजे पर्किन्स और ब्रायन केंड्रिक के बीच का हैल इन ए सैल का मुकाबला नाईट ऑफ़ चैंपियंस पर हो रहे मुलाबले से बेहतर होगा। इस बार उनके पास अच्छा आदमी और बुरा आदमी है, इसलिए उनका काम बन जाएगा। यहाँ पर केंड्रिक की जीत के बाद टीजे उनका पीछा करेंगे, लेकिन ये रास्ता सही नहीं है। क्रूज़रवेट डिवीज़न की अगुवाई किसी मजबूत बेबीफेस को करनी चाहिए और इसलिए टीजे पर्किन्स सबसे सही विकल्प होंगे। न्यू एरा में पर्किन्स अपने बुलंदियों पर हैं। केंड्रिक कमाल के हैं और अगर वे कुछ समय और जुड़े रहे तो जल्द ही उन्हें भी ख़िताब मिलेगा। शायद 2017 में। लेकिन 2016 तक ख़िताब टीजे के पास होना चाहिए। #3 ओवन्स-रॉलिन्स मैच में क्रिस जेरिको का दखल owensjericho-1476983465-800 ऐसे कई उदहारण है जहाँ पर हैल इन ए सैल मैच के दौरान रैसलर्स रिंग छोड़कर चले गए। क्रिस जेरिको को मौका न मिलने के कारण उनके और WWE यूनिवर्सल चैंपियन ओवन्स के बीच तनाव बढ़ रहा है। जेरिको ने ओवन्स के कई मैच में दखल दिया है। लेकिन अब जेरिको को हैल इन ए सैल पर मौका नहीं मिला और उनके दोस्त ओवन्स कभी मार खाते जेरिको की मदद के लिए सामने नहीं आएं। इसलिए इस दोनों के टकराव की बीज बो दिए गए हैं। हो सकता है ओवन्स का ध्यान भंग करने के लिए जेरिको कुछ करें। शायद से वे कुछ करें और फिर कहें कि गलती से हो गया। इसपर सभी दर्शक जेरिको का समर्थन करने लगेंगे। यहाँ पर सबसे बुरा होगा जेरिको के कारण ओवन्स का खिताब गंवाना। मैं ऐसा सर्वाइवर सीरीज सीरीज या फिर 5 ऑन 5 रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव के लिये बचा कर रखना चाहूंगा। #2 रोमन रेन्स का US चैंपियनशिप हारना hiacreignsrusev-1476983074-800 हैल इन ए सैल पर सभी चैंपियंस को अपना ख़िताब बचा कर सर्वाइवर सीरीज में कदम रखना चाहिए। जब बात रेन्स की हो तो ऐसा करना ज़रूरी होता है क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है। ये हैल इन ए सैल मैच उनके किरदार का टर्निंग पॉइंट हो सकता है। यहाँ पर "रोमन को मजबूत बनाए रखना" का उद्देश्य समझना चाहिए। यहाँ से उनमे काफी बदलाव शुरू हो सकते हैं। वे अब बेवकूफ नहीं हैं और जॉन सीना की तरह फालतू के जोक नहीं करते। सालों से हैल इन ए सैल मैचों की ये समस्या काफी समय से बनी हुई है। यहाँ पर एक और चीज़ पर दबाब दिया जाता है, जैसा रैसलर अंदर जाता है, वैसा रैसलर बाहर नहीं आता। यहाँ पर भी रेन्स में बदलाव होगा। अगर रेन्स को रुसेव के खिलाफ गंभीर मैच देने हैं तो यहाँ पर उनके उनकी प्रतिभा के और नज़दीक बढ़कर काम करना होगा। उनके लिए कठिन होगा। रेन्स में बदलाव दिखाने के लिए ये मैच सबसे सही मंच है। #1 ट्रिपल एच की वापसी Triple-H-pedigrees-Rollins सैथ रॉलिन्स को धोखा देकर केविन ओवन्स को चैंपियन बनाने के बाद ट्रिपल एच केवल एक ही बार दिखाई दिए हैं। वहां पर भी वे केवल एरीना से अपनी पत्नी को लेकर जाने के लिए लिमोसिन में आएं थे। इसके अलावा वे दिखाई नहीं दिए और इस पे-पर-व्यू पर उनका दिखाई देना अच्छा नहीं होता। क्रिस जेरिको के दखल की तरह ही ट्रिपल एच का हैल इन ए सैल पर दिखना अच्छा नही होगा। ओवन्स और जेरिको को आपस ने लड़कर अपनी बात सुलझाने दिया जाये। इससे ओवन्स जेरिको के खिलाफ होने वाले फिउड के लिए अपने आप को तैयार कर सकेंगे। यहाँ पर अभी अभी बेबीफेस बने रॉलिन्स के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन अभी भी रैसलमेनिया के लिए काफी समय बचा है। (जहाँ पर उनका सामना ट्रिपल एच से होगा) इस समय में वे अपने आप को द गेम के स्तर का बना सकते हैं। ये एक ऐसा लम्हा होगा जहाँ पर असली में किसी रैसलर में बदलाव देखा जाएगा और पे-पर-व्यू पर ऐसा ही कुछ होना चाहिए। रॉलिन्स यहाँ पर मजबूत और दृढ़ बन सकते हैं। एक हार उनका मोमेंटम बिगाड़ सकती है लेकिन ज्यादा समय के लिए नहीं। लेखक: निकोलस ए मर्सिवो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी