सैथ रॉलिन्स को धोखा देकर केविन ओवन्स को चैंपियन बनाने के बाद ट्रिपल एच केवल एक ही बार दिखाई दिए हैं। वहां पर भी वे केवल एरीना से अपनी पत्नी को लेकर जाने के लिए लिमोसिन में आएं थे। इसके अलावा वे दिखाई नहीं दिए और इस पे-पर-व्यू पर उनका दिखाई देना अच्छा नहीं होता। क्रिस जेरिको के दखल की तरह ही ट्रिपल एच का हैल इन ए सैल पर दिखना अच्छा नही होगा। ओवन्स और जेरिको को आपस ने लड़कर अपनी बात सुलझाने दिया जाये। इससे ओवन्स जेरिको के खिलाफ होने वाले फिउड के लिए अपने आप को तैयार कर सकेंगे। यहाँ पर अभी अभी बेबीफेस बने रॉलिन्स के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन अभी भी रैसलमेनिया के लिए काफी समय बचा है। (जहाँ पर उनका सामना ट्रिपल एच से होगा) इस समय में वे अपने आप को द गेम के स्तर का बना सकते हैं। ये एक ऐसा लम्हा होगा जहाँ पर असली में किसी रैसलर में बदलाव देखा जाएगा और पे-पर-व्यू पर ऐसा ही कुछ होना चाहिए। रॉलिन्स यहाँ पर मजबूत और दृढ़ बन सकते हैं। एक हार उनका मोमेंटम बिगाड़ सकती है लेकिन ज्यादा समय के लिए नहीं। लेखक: निकोलस ए मर्सिवो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी