जैफ हार्डी सितंबर के महीने से ही बिस्तर पर आराम कर रहे हैं और उनकी कमी को हम आराम से महसूस कर पा रहे हैं। अपने करियर में जैफ जिस भी कंपनी में जाते है वो वहां बड़े ही पॉपुलर रैसलर बन जाते हैं। यह सोचना काफी डरावना होता है कि वह कितने बड़े सुपरटार बन जाते अगर वह चोटिल नहीं हुए होते।
लेकिन अब हम रैसलमेनिया में करीब आ चुके हैं और अब जैफ हार्डी के रिटर्न के बारे में सोचने का समय आ चुका है और हम पहले भी कई अफवाहें सुन चुके हैं कि जैफ हार्डी आने वाले कुछ हफ़्तों में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
अगर ऐसा होने वाला है तो हम आपके लिए जैफ हार्डी को वापसी को बुक करने के कुछ शानदार आइडियाज लेकर आये हैं।
#5 रैसलमेनिया के बाद रॉ में धमाकेदार वापसी
1 / 5
NEXT