#3 ब्रदर नेरो
हमनें ब्रदर नेरो के बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन अब इनके इस रूप को इस्तेमाल करना का समय आ चुका है। हालांकि उन्हें वोकन मैट के साइडकिक से ज्यादा कुछ नहीं देखा गया है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि WWE इन दोनों के कैरेक्टर को कैसे सम्भालती है। हम जैफ को ऐसे रिटायर होते नहीं देखना चाहेंगे और हम इनकी वापसी के लिए भी तैयार हैं। यह निश्चित तौर पर ऐसा कुछ है जिसपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इन लोगों में ऐसी क्षमता है कि अगर आप उन्हें कुछ महीनों के लिए अपने पागलपन करने दें और फिर एक-दूसरे से लड़वाएं तो रैसलमेनिया की भीड़ ऑरलैंडो में ब्रदर नेरो को चीयर करेगी।
Edited by Staff Editor