#2 उन्हें मैट का मैनेजर बना दिया जाए
यह कम संभावित विकल्प की तरह लगता है, लेकिन अगर जैफ अभी भी रिंग में जाने के लिए 100% क्लियर नहीं हुए है, तो यह एक मैनेजर के रूप में रिंग के अंदर जाने का एक शानदार तरीका हो सकता है। आखिरकार, WWE मैट को इस समय काफी पुश कर रही है और शायद उनका मानना है कि सिर्फ जैफ ही उनके अंतिम लक्ष्य के रास्ते में होने के लिए सही हैं। जैफ एक बेबीफेस मैनेजर के रूप में अच्छे नही लगेंगे लेकिन WWE उन्हें ब्रदर नेरो के रूप में ला सकती है। यह स्पष्ट रूप से WWE और उनकी लोकप्रियता के लिए एक बड़ा खतरा होगा। लेकिन कुछ और महीनों के लिए शेल्फ पर बैठे रहने से यही बेहतर है।
Edited by Staff Editor